India Vs England 2nd Test, Match Preview: Must Win game for Virat Kohli | वनइंडिया हिंदी

2018-08-07 31

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला गया था. जहाँ मेजबान इंग्लैंड की टीम ने भारत को 31 रनों से मात दी थी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड इस समय 1-0 की बढ़त ले रखी है. कप्तान जो रूट की निगाहें लॉर्ड्स में भी झंडा में गाड़ने की होगी. तो वहीं, पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का मनोबल बहुत गिरा है. कई कमजोरियां भी बाहर निकलकर सामने आई है. कोच रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट की यही कोशिश रहेगी कि लॉर्ड्स टेस्ट से पहले उन कमियों को दूर कर लें. वरना, एक और हार, कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर सकती है. कप्तान विराट कोहली ने भी हार के बाद अपने बयान में कहा था कि टीम इंडिया को इस हार से हमें सीखने की जरुरत है. और एक पोजिटिव मैसेज लेकर हमलोग अगले मैच में वापसी करेंगे.

India is going to lock horns with host England in 2nd test at Lord's, starts from 9th of August. After Edgbaston loss, Virat Kohli and company will eye on to make a good comeback in the Test Series. India's Record at Lord's is not much good. But last time back in 2014, India had defeated England team by 95 runs to register their first win under MS Dhoni captaincy. Ajinkya rahane had scored a brilliant century at Lord's , Whereas Ishant sharma took 7 wickets. This time Kohli has chance to repeat the history at mecca of cricket , also to level score in five test match series with 1-1.

#indiavsengland, #indiavsengland2ndtest, #viratkohli

Free Traffic Exchange